परवेज अख्तर/सिवान : प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर राजाराम द्वारा गठित सीआईबी की टीम शनिवार की सुबह जंक्शन पर पहुंची। यहां पहुंचने के बाद सीआइबी की टीम ने 23 सितंबर को विदेश से आने वाले एक यात्री के साथ नशाखुरानी गिरोह द्वारा की गई लूटपाट के मामले की जांच की। जांच के क्रम में टीम ने जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने फूड कॉर्नर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने घंटों तक फुटेज को खंगाला। जांच के बाद टीम पुन वापस लौट गई। बता दें कि मामला 23 सितंबर का है जिसमें आंदर थाना क्षेत्र नरेंद्रपुर निवासी वीरेंद्र कुमार साह सउदी अरब से दिल्ली पहुंचे और वहां से अवध असम एक्सप्रेस से दिल्ली से सिवान के लिए रवाना हो गए। इसके बाद सिवान जंक्शन से एक नंबर प्लेटफार्म से 55011 नंबर की गाड़ी से जीरादेई जाने के लिए ट्रेन में सवार होने के क्रम में ओवर ब्रिज से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका पीछा शुरू किया और थोड़ी देर में अपनी बातों में फंसा कर उन्हें बेहोश कर पास में रखे सात हजार रियाल, दो मोबाइल,पासपोर्ट, एक कलाई घड़ी, एक सोने की चेन व अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित वीरेंद्र कुमार साह ने जीआरपी थाना देवरिया एफआईआर दर्ज कर कराया था। इसके बाद जीआरपी देवरिया ने जीआरपी सिवान को मामला स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर राजाराम द्वारा सीआईबी टीम गठित कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेदारी दी गई। इस मामले की जांच का नेतृत्व आरपीएफ एएसआई अजीत कुमार मिश्रा को दिया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…