पटना: सूबे में चिकित्सीय सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। अब राजधानीवासियों को एक ही छत के नीचे तमाम तरह की चिकित्सीय सुविधा मिलेंगी। सीएम नीतीश कुमार ने पटना के कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार बेहद खुश और संतुष्ट नजर आए। मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होनें कहा कि जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करना मेरे लिए निजी तौर पर खुशी की बात है। इसके लिए हम काफी पहले से प्रयासरत थे। जीवित रहते जेपी की इच्छा पूरी नहीं हो सकी, मगर आज हमें खुशी है कि उनकी कही बातों का हमने मान रखा, औऱ लोगों के लिए कैंसर विशेष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनवाया।
जेपी की इच्छा थी कि कैंसर का अस्पताल पटना में होना चाहिए। साल 2005 से ही हम प्रयासरत थे, आज जाकर हमारा प्रयास धरातल पर सफल ढंग से उतरा है। साल 2006 में इसका शिलान्यास हुआ था। अब जाकर पूरा अस्पताल शुरू हो रहा है। कैंसर विंग में कुछ कार्य बाकी है, जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।
जयप्रभा मेदांता अस्पताल के बन जाने से जहां जनता को सहूलियत होगी, वहीं गरीब लोगों के लिए 25 फीसदी जगह रिजर्व रहेंगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गरीब तबके के लोगों का इलाज केंद्र सरकार के आदेशानुसार किया जाएगा, आयुष्मान भारत योजना को ध्यान में रखते हुए। एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…