पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी उपचुनाव के प्रचार के बाबत चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के संबंध में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें. वो वही कर भी सकते हैं. उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला.
लालू यादव ने कही थी ये बात
दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. इसी संबंध में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ने ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, ” लालू यादव प्रचार करने जाना चाहते हैं तो जाएं, उनसे हमें क्या मतलब है, जो करना है करते रहें. हमें काम करने का मौका मिला है तो हर क्षेत्र में काम हो रहा है. कोरोना के दौर में भी रोजगार के क्षेत्र में काम हुआ. लेकिन जिनको किसी बात की जानकारी नहीं है, वो बोलते रहते हैं.”
15 साल क्या किया है जवाब दें
नीतीश कुमार ने कहा, ” उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अपने लोगों से वो कुछ-कुछ बोलवाते रहते हैं. आज पुलिस में इतनी सारी महिलाएं आ गई, ये कैसे आ गईं? उन लोगों के समय में तो कुछ था नहीं. अब बिहार से अधिक महिला पुलिस बल कहीं नहीं है. कोरोना का दौर खत्म होने के बाद ज्यादा तेजी से काम होगा. लेकिन कुछ लोगों को काम से मतलब है नहीं. अंदर रहना है. वहीं से बात करना है. लेकिन जवाब तो दें कि 15 सालों में कितना काम किया, कितना पलायान हुआ?
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…