पटना: बिहार में दो दिनों तक कोल्ड डे का अलर्ट है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में कोल्ड डे को लेकर बचाव की अपील की है। इस दौरान दो दिनों तक राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ों से आने वाली तेज ठंडी हवाएं बिहार में कनकनी बढ़ाने का काम कर रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक हो रहा है। उत्तर पछुआ की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ठंड भरी हवा के प्रभाव से पूरे राज्य में अगले दो दिनों तक शीत दिवस जैसी स्थिति होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, इस दौरान हल्की से मध्य स्तर का कोहरा पूरे राज्य में सुबह के समय अगले दो दिनों तक देखा जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जीरादेई में रिकॉर्ड किया गया।
राज्य के कुछ शहरों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। इसमें गया, रोहतास, डेहरी और दरभंगा शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से कनकनी बढ़ गई है। कोरोना काल में मौसम के प्रभाव को लेकर पूरी तरह से सावधान रहना होगा। पटना के फिजीशियन डॉ राणा एसपी सिंह का कहना है कि कोरोना का संक्रमण काल है और ऐसे में ठंड से होने वाली बीमारी कोरोना जैसे लक्षण वाली होती है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…