परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दिनेश कुमार तिवारी का निधन गुरुवार की संध्या हो गया.दिनेश तिवारी 50 वर्षों से ज्यादा समय तक विधि व्यवसाय से जुड़े रहे हैं.वे सीवान में भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उनकी पत्नी कुछ दिनों पूर्व उनका साथ छोड़ गई .इधर कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे.बीमारवस्था मे भी वे कनीय मित्रो को निःशुल्क परामर्श दिया करते थे.वे अपने पीछे तीन पुत्रों आलोक कुमार, रजनी रंजन, अपूर्व कुमार तथा पांच पुत्रियां अमिता,अपर्णा,मधुलिका,दीपिका एवं दीप्तिका को छोड़ गये.शुक्रवार की दोपहर जिला अधिवक्ता संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया.
शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेस्वरी ने किया.दिनेश तिवारी के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व अध्यक्ष सुभास्कर पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता दिनेश तिवारी ने कभी मूल्यों से समझौता नही किया.वे अत्यंत ही निर्भीक ब्यक्ति थे,उनका आचरण आज के लोगों के लिये अनुकरणीय है.पूर्व अध्यक्ष ब्रज मोहन रस्तोगी ने मृतयु को संघ की भश्री क्षति बताया.संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि विधि ब्यवसाय के पूर्व गोरियाकोठी अंचल के पहलेजपुर गांव के राजेन्द्र उच्च विद्यालय,में शिक्षक थे.उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी उच्च मापदंड कुंवर स्थापित किया.
सभा के अंत में जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता इरशाद अहमद ,ललन सिंह, प्रमोद रंजन गिरी ,राजेश कुमार सिंह, अरविंद त्रिपाठी ,पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू ,अवधेश श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह,, सुनील कुमार सिंह ,बलराम प्रसाद ,अनूप कुमार सिंह ,गणेश राम, राजकुमारी रीना, कल्पनाथ सिंह ,अजय कुमार सिन्हा ,जय प्रकाश सिंह,विजय कुमार पांडेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…