छपरा: जिले में अब कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है, इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में कोरोना के उपाचाराधीन मरीज जल्द ठीक हो रहे है। यह जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। लेकिन संक्रमण के डर को नजरअंदाज कर लापरवाही बरता जाना जोखिम भरा है। मास्क लगाने, हाथों को नियमित धोने व सैनिटाइज करने तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर जाने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे नियमों का पालन बहुत जरूरी है।
जिले का रिकवरी रेट 96.47 प्रतिशत
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग और आमजन की सामूहिक भागीदारी का परिणाम सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के बाद लोगों में नियमों का पालन को लेकर बहुत अधिक सजगता आयी है। इसका परिणाम है कि जिले में संक्रमण का रिकवरी रेट 96.47 प्रतिशत हो गया है। वहीं जिले में पॉजिटीविटी रेट भी काफी उत्साहजनक है। जिले में मात्र 1.39 प्रतिशत पॉजटिविटी रेट है। यानि 100 लोगों का अगर जांच किया जा रहा तो उसमें से मात्र एक या दो व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता है बेहद जरूरी
सीएस डॉ झा ने कहा कि संक्रमण से रिकवरी रेट के आंकड़ें उत्साहजनक जरूर हैं, लेकिन सर्तकता में जरा सी चूक स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपाय को अभी अपनी आदतों में शामिल रखें। जैसे-घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल, घर वापस आने पर हाथ को साबुन से 40 सेकेंड धोना, शारीरिक दूरी का पालन आदि नियमों व एहतियातों को अपना कर ही कोरोना वायरस पर विजय पाया जा सकता है.
खतरा टला नहीं है
डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। लोगों से अपील है कि जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। अगर बाहर जाते हैं तो नियमों का पालन करते रहें। कोरोना की पहली वेव लगभग कंट्रोल में आ चुकी है, इसलिए अभी सजगता ही एकमात्र उपाय है।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…