Categories: पटना

कोरोना कहर: बिहार में लगातार तीसरे दिन 13 हजार से ज्यादा मिले कोरोना पेशेंट, लोंगो में डर का माहौल

पटना: बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। राज्यभर में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 13,789 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इस दौरान राजधानी पटना में सर्वाधिक 3024 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के दावे के मुताबिक इस दौरान मात्र 82 संक्रमितों की मौत हुई है।

राज्य में अभी कोरोना के 1,08,202 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि एक दिन पहले यानी शु्क्रवार को रिकार्ड 15 हजार 853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। जबकि गुरुवार को राज्य में 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। राज्य में 24 घंटे में 95,686 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 10,905 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमण का दर 14.41 फीसदी और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.10 फीसदी रहा।

सात ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज

राज्य के पटना सहित सात ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिले। पटना में सर्वाधिक 3024 नए संक्रमित मिले जबकि औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, गया में 969,पश्चिमी चंपारण में 537, मुजफ्फरपुर में 534 और नालन्दा में 637 नए संक्रमित मिले।

27 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले

राज्य के 27 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। अररिया में 236, अरवल में 113, बांका में 194, भागलपुर में 330, बक्सर में 103, दरभंगा में 227, पूर्वी चंपारण में 203, गोपालगंज में 261, जमूई में 311, जहानाबाद में 131, कटिहार में 275,खगड़िया में 339, किशनगंज में 187, मधेपुरा में 210, मधुबनी में 324, मुंगेर में 167, नालंदा में 292, पूर्णिया में 424, रोहतास में 256, सहरसा में 337,समस्तीपुर में 237, सारण में 412, शिवहर में 106, सीतामढ़ी में 108, सीवान में 286, सुपौल में 400 और वैशाली में 150 नए संक्रमित मिले।

अबतक 3,73,261 संक्रमित स्वस्थ हुए

राज्य में अबतक 3,73,261 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज में बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 4,81,106 संक्रमितों की पहचान की गई है। अबतक 2642 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट

  • नए संक्रमित- 13,789
  • 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए- 10,905
  • 24 घंटे में मृत हुए- 82
  • संक्रमण की दर- 14.41 फीसदी
  • स्वस्थ होने की दर- 77.10 फीसदी

शनिवार को 62,402 व्यक्तियों को लगा टीका

टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 62,402 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। इनमें 32,612 व्यक्तियों को टीका का पहला डोज और 29,790 को दूसरा डोज दिया गया। जबकि इनमें 60 साल से अधिक के 9,577 व्यक्तियों को पहला डोज और 16,668 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। जबकि 45 से 59 साल के 19,364 व्यक्तियों को पहला डोज और 11,493 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। राज्य में अबतक 72,28,280 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024