परवेज अख्तर/सिवान : शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित भाकपा माले के दो दिवसीय 11वां जिला सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। शुक्रवार को जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश में शिक्षा, संस्कृति, धर्मनिरपेक्षता, व लोकतंत्र पर जिस तरह से हमला हो रहा है। यह देश की आजादी व संविधान पर खतरा है। वर्तमान समय में भीड़ द्वारा हत्या व विरोधियों पर हमला आम बात हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को देश के किसान-मजदूर, छात्र नौजवानों की चिंता कम अडानी व अंबानी की चिंता ज्यादा है। महंगाई रोकने और रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भाजपा आज के नौजवानों में सांप्रदायिकता का जहर घोलने व उन्हे उन्माद के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। सृजन घोटोला व मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने न्याय के साथ विकास की हवा निकाल दी है। दो दिवसीय सम्मेलन में 447 प्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, विधायक सत्यदेव राम, रामएकबाल, बंका प्रसाद, हंसनाथ राम, सोहिला गुप्ता, मालती राम, रमेश प्रसाद, आइसा सदस्य जयशंकर पड़ित समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…