परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री में आपराधिक तत्वों ने मंगलवार को बस्ती में घूस जम कर टांडव मचाया था. इस पर ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि दलित बस्ती में सामूहिक जनसंहार के नियत से लगभग दो दर्जन अपराधी एक दर्जन बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंच गये थे. वह गांव में पहुंचते ही लूटपाट व मारपीट करनी शुरू कर दी थी. अपराधियों में भैसवड़ा के सोनू सिंह अच्छे लाल राम की पत्नी मंजू देवी से छेड़खानी करने लगा. पुरुषोत्तम मुड़ा के अजय ठाकुर ने कन्हैया राम की पत्नी रमावती देवी के पायल, बाली, 10 हजार रुपया नकद लूट ली. श्याम कली देवी से कटवार के विकास कुमार ने कन बाली, मंगलसूत्र छिन लिया. स्थानीय निवासी दीपक साह ने गौतम राम की पत्नी मीना देवी का मंगलसूत्र छीन लिया. घटना को अंजाम देने में स्थानीय निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र शिवा सिंह, छोटे लाल साह का पुत्र अभिषेक कुमार, सत्येंद्र साह लगभग 30 अन्य लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने इसका विरोध कर सोनू सिंह, विकास कुमार, अजय ठाकुर को धर दबोचा था. पुलिस ने तीनों युवकों को थाना लाने के बाद जेल भेज दिया. बताते चलें कि दीपावली के दिन छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की गयी थी. जिसमें चार महिलाएं घायल थी. दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार को एक पक्ष के लोग लगभग दो दर्जन असामाजिक तत्वों को बुलाकर दलित बस्ती पर हमला कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जिला कप्तान के निर्देश पर घटनास्थल पड़री गांव में पुलिस कैंप लगा दी गयी है. ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही की गयी है. दोषियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…