आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव के समीप बुधवार की दोपहर 2:00 बजे कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया इसके बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना में मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाय गांव निवासी जितेंद्र राम के 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह अंजलि अपने घर से कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए निकली थी। जब वह कोचिंग करके लौट रही थी। इसी दौरान लखराव गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे हैं अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर समेत ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जबरदस्त पिटाई कर दी। मौके पर बढ़ते आक्रोश को देख घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतिका के शव को अपने कब्जे में लिया है इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को मोर्चरी भेजा गया। मौके पर आक्रोशित लोग मृतका के परिजनों को मुआवजे की मांग तथा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। इधर घटना की जानकारी जैसे ही छात्रा के परिजनों को हुई पूरे परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही व्याकुल होकर घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने मृतका के शव को अपने गले से लगाकर घोर विलाप करने लगे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…