परवेज अख्तर/सिवान: प्रकृति का कहर मानव क्या जाने कब किस रूप में मौत बनकर टूट पड़े, नियति के आगे इंसानों की कुछ नहीं चलती तथा पल भर में क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता.एक ऐसा ही प्राकृतिक का दिल दहला देने वाला कहर आकाशीय बिजली के रूप में शनिवार को करीब 3:00 बजे दिन में कशीला पचबेनिया पंचायत के झंडा छपरा गांव में गिरी जिसके चपेट में आते ही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छ: महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.जानकारी के अनुसार सभी महिला मजदूर अपने परिवार का जीवन यापन हेतु खेतों में काम करने गई थी तभी गर्जन तर्जन के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.
सभी महिला बारिश में भींग ना पाए इसके वजह से एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गई, तभी काल बनकर गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में सात महिलाएं आ गई जिसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य छ: गंभीर रूप से घायल हो गई.मृतक की पहचान झंडा छपरा गांव निवासी धर्मनाथ राम का चौंतीस वर्षीय पत्नी आरती देवी जबकि सभी घायलों की पहचान में चंद्रमा राम का पैतालीस वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी, संजय राम की चालिस वर्षीय पत्नी पनवा देवी, अशोक राम का बेयालीस वर्षीय पत्नी ज्ञानी देवी, राम किशन राम की साठ वर्षीय पत्नी फुलमतिया देवी, राजेश राम की बतीस वर्षीय पत्नी रेनू देवी तथा सुशील राम का पैंतीस वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में किया गया है.
वहि अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर अपने सरकारी वाहन से घायलों को लाकर दरौली पीएचसी में भर्ती कराया.प्रशासन दर्शाया मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों का इलाज दरौली पीएचसी में चल रहा है जबकि इस प्राकृतिक आपदा की कहर में अपनी जान गवां चुकी एक महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक महिला सहित घायल महिलाओं के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…