परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बालबंगरा स्थित वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव एवं बलिदानी फुलेना प्रसाद के आवास पर 35 वर्ष के बाद ग्रामीणों ने दीपोत्सव मनाया। समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से 24 अक्टूबर को दीपाेत्सव मनाया गया। इस मौके पर वीरांगना व बलिदानी के आवास पर दीप एवं मोमबत्तियां जला दीपोत्सव मनाया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक सह समिति संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इन दोनों दंपती ने संकल्प लिया था कि जब तक देश आजाद नहीं होगा तब तक उन्हें संतान नहीं होगा। इस क्रम में 16 अगस्त 1942 में फुलेना प्रसाद महाराजगंज थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेजी सिपाहियों की गोली से मौत हो गई थी।
इसके बावजूद वीरांगना तारा रानी अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ाई जारी रखी और उनका निधन 1987 में हो गया। इसके बाद उनके आवास पर दीप नहीं जल रहा था। आजादी अमृत महोत्सव के 75 वर्ष गुमनामी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिलाने के लिए दैनिक जागरण अखबार ने वीरांगना तारा रानी व बलिदानी फुलेना प्रसाद के बारे में सचित्र जानकारी लोगों तक पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक समिति का गठन किया तथा उनके आवास की साफ-सफाई, आदमकद प्रतिमा बनाने तथा उनके आवास पर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया और ग्रामीणों के सहयोग से कार्य आरंभ कर दिया। 35 वर्ष बाद वीरांगना व बलिदानी के आवास पर दीपावली पर दीप जलने से ग्रामीण अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…