दरौंदा: दर्दनाक सड़क हादसे में दादी व पोते सहित तीन लोगों की मौत

परवेज अख्तर/सिवान: यूपी के वाराणसी में बुधवार को ट्रेन से रेस लगाने की कोशिश में हुए दर्दनाक हादसे में सीवान निवासी दादी व पोते सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतका के बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृत महिला अपने बेटे के बेटे के साथ अपने गांव दरौंदा थाना क्षेत्र के फलपुरा आ रही थी. वह गांव में अर्धनिर्मित मकान को बनवाने की सिलसिले से आ रही थी परंतु रास्ते में ही क्रूर काल ने उसे अपने आगोश में ले लिया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों सहित गांव के ग्रामीणों में शोक की लहर है. मालूम हो कि फलपुरा गांव निवासी स्व. रामविलास पटेल की पत्नी लीलावती देवी अपने बड़े बेटे अखिलेश पटेल व पूरे परिवार के साथ प्रयागराज के अंदावा में रहती थी. अखिलेश पटेल सहारा परिवार फाइनेंस में नौकरी करते हैं. अखिलेश पटेल की मां लीलावती और बड़े बेटे के बेटे आशुतोष के साथ गांव आने के लिए प्रयागराज से ट्रेन पकड़ने पहुंची. कार से लीलावती, चंदन, अखिलेश का छोटा भाई शैलेश व अजित भोर में चार बजे स्टेशन के लिए निकले. कार शैलेश चला रहा था.

चारों कार से प्रयागराज स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन निकल चुकी थी. इसके बाद भागते हुए भदोही के गोपीगंज स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन यहां से भी निकल चुकी थी. ट्रेन का अगला स्टापेज वाराणसी था. अब वाराणसी में ट्रेन को पकड़ने का फैसला किया गया. ट्रेन से भी तेज वाराणसी पहुंचने की कोशिश शुरू हुई. इसी दौरान हाईवे पर राजातालाब बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसे पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखचे उड़ गए. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची, लेकिन कार में बुरी तरह फंसे लोगों को निकालने में ही कई घंटे लग गए. इस दौरान लीलावती, उनके पोते चंदन और वाराणसी निवासी बेटे के दोस्त अजीत की मौत हो गई. वहीं छोटे बेटे शैलेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024