परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पथ से प्रखंड कार्यालय एवं थाना जाने वाली सड़क टूट कर काफी जर्जर हो गई है। सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह के नेतृत्व में सड़क पर बांस-बल्ली बांधकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क वर्षाें से जर्जर है, लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। प्रखंड में 17 पंचायत में 17 मुखिया 20 से अधिक बीडीसी एवं तीन जिला पार्षद एक विधायक एवं एक सांसद हैं फिर भी सड़क नहीं बन रहा है। प्रखंड कार्यालय जाने से पहले ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को एनएच 531 किनारे खड़ी कर पैदल जाना होता है।
पूर्व में भी सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया था। इसके बाद प्रखंड कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। फिर भी किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों द्वारा लगातार पांच वर्षों से सड़क बनाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। प्रदर्शन करने वालों में भानु प्रताप सिंह, विशाल सिंह, सर्फुद्दीन अंसारी, शशि शर्मा, मोहन कुमार, मिथिलेश सिंह, विनय पांडेय, सोहन राम, पंकज साह, मुकेश साह आदि शामिल थे। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बहुत पहले नाबार्ड द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। फिर से एक बार नाबार्ड से संपर्क किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…