परवेज अख्तर/सिवान:- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के तत्वावधान में रविवार को जिले में बने आठ केंद्रों पर दारोगा पद के प्रारंभिक लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हुयी. दो पालियों पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी, सहायक अधीक्षक, कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पदों के लिए परीक्षा हुयी. इस परीक्षा में कुल 5 हजार 621 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. डीडीसी सुनील कुमार के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा 85 फीसदी छात्र शामिल हुये है. डीडीसी ने बताया परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में सुनिश्चित कराने हेतु प्रेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल-सह-गश्ती दंडाधिकारी, उड़दस्ता दल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. उन्होंने बतायाजिले में हुई दारोगा पद के प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु सभी आठ केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. पूर्व के नसीहतों से सीख लेते हुए व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था. परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंट पूर्व जहां अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग का निर्देश था, वहीं जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया. प्रवेश पत्र के अलावे परीक्षार्थियों के पहचान पत्र की भी जांच की गयी. बाद में कोई परेशानी न हो परीक्षार्थियों की बतौर वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी. डिजिटल हाजिरी भी बनाया गया. सभी मुख्य दरवाजे पर कैमरा लगाये गये थे. कड़ाके की ठंढ़ के बीच 10 बजे से शुरू हुई प्रथम पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सात बजे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिये थे. हालांकि रविवार की सुबह कोहरा के कारण अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी बात यह रही कि उनके लिए गृह जिला में ही केंद्र बनाये गये थे. दूसरी पाली दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुई.
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जहां आयोग के निर्देश पर विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी, वहीं जिला पदाधिकारी का भी विशेष निर्देश केंद्राधीक्षकों सहित अन्य को प्राप्त था. परीक्षा शुरू होने के पूर्व अभ्यिर्थियों के बैग व मोबइल सहित अन्य अवांछित सामानों को कमरे से बाहर रखवा दिया गया था. वहीं वीक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों के आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र से मिलानकर उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर करा रहे थे. संदेह होने पर पूछताछ भी की गयी. दारोगा की यह प्रारंभिक परीक्षा पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी , सहायक अधीक्षक, कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पदों पर नियुक्ति के लिए हुई. परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में हो इसके लिए प्रेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल-सह-गश्ती दंडाधिकारी, उड़दस्ता दल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात दिखे. केद्रों के आसपास परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू था.
डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज
डीएवी पीजी कॉलेज
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कंधवारा
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता
संघमित्रा पब्लिक स्कूल
इमानुअल मिशन हाई स्कूल
इस्लामियां उच्च विद्यालय
जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…