परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के खड़सरा गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में चल रहे शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में गुरुवार की रात वृंदावन से आए साक्षी महाराज ने प्रवचन के दौरान नारी चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि नारियों को सम्मान देना जरूरी है। इस संसार में नारी हमेशा से ही पूजनीय है। नारी एक मां, बहन, पत्नी और अलग-अलग रूपों में हमारे सामने आती हैं। उसका सम्मान करेंगे तो हम भी जगत से सम्मान पाएंगे। उन्होंने नारियों के प्रति होने वाले अत्याचार का विरोध किया। उन्होंने भगवान राम और हनुमान की तरह माताओं का सम्मान करने की सलाह दी।
आचार्य ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलने से समाज व देश का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य पुरुष राजगद्दी के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार होता है, लेकिन भगवान राम ने पिता के वचनों को पूर्ण करने और मां कैकेयी की खुशी के लिए वनवास जाना उत्तम समझा। उन्होंने मानव– समाज के समक्ष जो आदर्श प्रस्तुत किए वह वर्तमान में भी प्रासंगिक है। उससे प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को उत्तम बनाना चाहिए। इस मौके पर आचार्य सुमंत कुमार तिवारी, नन्हें बाबा, राकेश चौबे, वेदनारायण पांडेय, युगल किशोर दीक्षित, संजय कुमार पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…