परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दो जनवरी से जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण की तैयारी का जायजा शनिवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह एवं बीईओ शिवजी महतो ने लिया। बीडीओ ने बताया कि दो से चार जनवरी तक प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सात से 21 जनवरी तक प्रथम चरण में मकानों का गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाति आधारित गणना को लेकर विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम काम करेगी। इस टीम में शिक्षक, लिपिक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका से लेकर जीविका समूह के सदस्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जातिगत जनगणना से जुड़े आंकड़ों का संग्रहण डिजिटल मोड में मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना है। इससे आंकड़ों के संकलन में सुविधा मिलेगी। प्रगणक के अवसर पर उन्हें आवंटित क्षेत्र का नक्शा और लेआउट स्केच लिखित तैयार किया जाएगा।
इसमें मकानों का नंबर भी दिया जाना है। इसके बाद जाति आधारित गणना के लिए बने प्रपत्र और मोबाइल एप में निर्धारित कोर्ट के साथ आंकड़े अंकित किया जाएंगे। किसी द्वारा दिए गए व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी तरह का बदलाव या फिर बदल नहीं किया जाएगा। कोई भी सूचना किसी से साझा नहीं किए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति गणना करने वाले को जान बूझकर गलत जानकारी देता है या फिर जानकारी देने से मना करता है तो कर्मी इसकी जानकारी चार्ज अधिकारी को देंगे। चार्ज अधिकारी द्वारा इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पर्यवेक्षक को इस बात की जिम्मेवारी सौंपी गई है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि कोई मकान कस्बा या क्षेत्र कवरेज से नहीं छूटे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, क्यामुद्दीन अंसारी, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, सुधांशु कुमार, रवींद्र कुमार, उमेश कुमार सिंह, लालबाबू प्रसाद, अरविंद कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…