परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय, थाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इस सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस सड़क की स्थित हल्की वर्षा होने पर बदतर हो जाती है। इस पर लोगों को चलना खतरे के आमंत्रण देने के बराबर होता है। इस सड़क पर जगह-जगह दो से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में इस सड़क से होकर गुजरने वाले लोग हमेशा गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस सड़क की मरम्मत के लिए दो वर्ष नाबार्ड द्वारा सर्वे किया गया था। इसके बावजूद आज तक इस सड़क की मरम्मत आरंभ नहीं हुआ।
ग्रामीण मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, शशिभूषण ठाकुर, मनोज कुमार आदि ने बताया कि इस सड़क की दुर्दशा के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार एफसीआइ का गोदाम है जहां से प्रतिदिन ओवरलोड ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर आदि का आना-जाना लगा रहता है। इस सड़क की मरम्मत के लिए लगातार ग्रामीणों द्वारा सांसद, विधायक से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। इस सड़क की मरम्मत के लिए बिहार युवा विकास मंच के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था तथा वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इसके बावजूद अबतक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुआ। इससे लोगों में रोष है। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य के लिए नार्बाड के तहत प्रस्ताव भेजा गया था। सर्वे भी किया गया था। इसके लिए पुन: विभाग को लिखा जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…