परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम को लेकर बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की बैठक की बुलाई गई थी। इसमें प्रखंड के 13 बीएलओ बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। इस कारण संबंधित मतदान केंद्र का प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त नहीं किया जा सका। इससे उक्त बीएलओ का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में रूचि नहीं लेने, लापरवाही, कर्तव्यहीनता और मनमानेपन को दर्शाता है। उक्त 13 बीएलओ से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही उक्त बीएओ से 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने को कहा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में 23 नवंबर को आयोजित बैठक में अनुपस्थित थे।
इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 210 की बीएलओ धनवती देवी, मतदान केंद्र संख्या 214 की बीएलओ रिजवाना तब्बसुम, मतदान केंद्र संख्या 226 की बीएलओ मालती देवी, मतदान केंद्र संख्या 231 की बीएलओ नीता देवी, मतदान केंद्र संख्या 261 के बीएलओ रीता देवी, मतदान केंद्र संख्या 262 की बीएलओ दुर्गा कुंवर, मतदान केंद्र संख्या 278 की बीएलओ नीलम देवी, मतदान केंद्र संख्या 285 की बीएलओ रंजू देवी, मतदान केंद्र संख्या 293 की बीएलओ नौशब्वा प्रवीण, मतदान केंद्र संख्या 295 के बीएलओ विजय कुमार, मतदान केंद्र संख्या 297 के बीएलओ कुणाल कश्यप, मतदान केंद्र संख्या 303 के बीएलओ मुकेश राम, मतदान केंद्र संख्या 303 के लालदेव रावत से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने की बात कही गई है। बीडीओ ने कहा है कि स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने की स्थिति में ऐसा समझा जाएगा कि आपको इस संदर्भ में कुछ नहीं कहना है और बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त आंगनबाड़ी सेविका को चयनमुक्त करने एवं शिक्षक को निलंबित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…