✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जाति आधारित गणना की दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होने वाली है। दूसरे चरण को लेकर जातिगत गणना में लगे प्रगणक भी पूरी तरह से हर सवाल पूछने की तैयारी कर चुके हैं। इस संबंध में चार्ज अधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जाति आधारित गणना के दौरान लोगों से आय से जुड़ी जानकारी देनी होगी। जाति आधारित गणना का दूसरा चरण सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्य को अंजाम देने वाले जो प्रगणक हैं, कुल 17 सवाल की लिस्ट लेकर लोगों के घर तक पहुंचेंगे और उनकी सवालों से जुड़ी जानकारी मांगेंगे। इस दौरान लोगों से पूछे जाएंगे कि आपके परिवार के सदस्यों का नाम क्या है? आपके पिता या पति का नाम क्या है? घर और परिवार का जो मुखिया है उससे आपका संबंध क्या है? आपकी आयु क्या है? आपका लिंग क्या है? आप शादीशुदा हैं या नहीं? आप किस धर्म से हैं? आपकी जाति क्या है? आप कितने पढ़े लिखे है? आप क्या करते है? इसकी पूरी जानकारी दें, आपकी आवासीय स्थिति क्या है, आप स्थायी तौर पर रहते हैं या अस्थायी? आपके पास कंप्यूटर या लैपटाप है या नहीं? आपके पास किस तरह के वाहन हैं या नहीं? आपके पास खेती लायक जमीन है या नहीं अगर है तो कितनी? आपके पास कितनी आवासीय भूमि है? आपके आय के कितने स्रोत हैं ?इस दौरान लोगों को आयु पूरी जानकारी देनी होगी। जानकारी के साथ बताना होगा कि आपकी मासिक आय कितनी है, आपके परिवार के किसी सदस्य की अन्य जगह गणना तो नहीं हुई है इसकी घोषणा उस घर के मुखिया को करना होगा, वहीं प्रगणक एक पेज पर परिवार की जो पूरी जानकारी लेंगे उस पर घर और परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे।
आनलाइन अपलोड किया जाएगा सारा डेटा :
जाहिर है जातिगत गणना के दूसरे चरण में आपसे जुड़ी पूरी जानकारी प्रगणक के माध्यम से सरकार को प्राप्त हो जाएगी, जातिगत गणना से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि जातिगत गणना के पहले चरण में जिन मकानों की गणना की गई थी, उसी के सीरियल नंबर के आधार पर दूसरे चरण की गणना होगी, यह भी जानकारी मिली की्रि दूसरे चरण की गणना के दौरान आनलाइन के साथ आफलाइन गणना का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लोगों से ली गई जानकारी और हस्ताक्षर वाले कागजात को अपलोड किया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद न हो और इस प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता भी दिखे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…