परवेज अख्तर/सिवान: प्रारंभिक विद्यालयों में बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल कई गुणों से अवगत हुए। अलग-अलग विद्यालयों में अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हुआ। कहीं संगीत का कार्यक्रम हुआ तो कहीं भाषण और निबंध प्रतियोगिता हुई। कहीं बच्चों को व्यायाम कराया गया तो कहीं आपदा से बचाव के उपाय बताए गए। विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने बताया कि पूर्व से ही विद्यालय में सुरक्षित शनिवार का आयोजन हुआ करता था, इसमें बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी जाती थी। प्रत्येक शनिवार के लिए अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई।
इसका उद्देश्य बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को इससे जुड़े निर्देश दिए गए हैं और गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य व मस्तिष्क पर पड़ेगा। इस दौरान मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामसापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोधा छपरा विद्यालय आदि विद्यालयों में बैगलेस सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…