परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आठ दिसंबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसमें एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है, यदि उनकी उम्र 18 है तो वह आवेदन कर सकते हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही पंजीकरण या सुधार आदि के लिए दावा आपत्ति पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा पंजीकरण या सुधार के लिए आवेदन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को तकनीकी सक्षम बनाना है, इसके लिए मतदाता गरुड़ एप, वोटर हेल्पलाइन एप और एनवीएसपी डाट इन आदि तकनीक के द्वारा भी आसानी सेअपने आवेदन को आनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान तीन एवं चार दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ के नेतृत्व में चलेगा। अगर मतदाता सूची में किसी का फोटो गलत या स्पष्ट नहीं है तो ऐसे मतदाताओं को फोटो लेकर सुधार का फार्म लिया जाएगा। मतदाता सूची में दावे आपत्ति देने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 तक देंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…