परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होगी. बता दें कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित की थी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया था कि प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब इस पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी.प्रमुख विनय कुमार सिंह के विरुद्ध पूर्व में 16 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.
इसके बाद फिर 16 पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह के नेतृत्व में 29 दिसंबर 2023 को प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसके बाद से ही बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए इन पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा मांग की जा रही थी, जहां मामला उच्च न्यायालय पटना तक जाने के बाद फिर जिला के डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का मामला निपटाने के लिए निर्देशित किया गया था. इस दौरान पंचायती राज अधिनियम के नियमानुसार प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने 20 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों को पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि 29 फरवरी निर्धारित की थी.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…