परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा पीई-पीपीई पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा गुरुवार को सात केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त संपन्न हो गया। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। जानकारी के अनुसार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में 2546 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें से मात्र 1865 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 681 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वैश्विक महामारी कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान प्रवेश द्वार पर ही शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। बिना मास्क वाले परीक्षार्थियों को मास्क देकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। साथ ही परीक्षा कक्ष के अंदर बैग, मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसकी जांच वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान की जा रही थी। 681 अभ्यर्थी रहे परीक्षा में अनुपस्थित : सात केंद्रों पर 2546 परीक्षार्थियों में से 1865 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 681 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कबीरमठ कंधवारा केंद्र पर 394 में 293, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार केंद्र पर 400 में 287, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज केंद्र पर 400 में 296, डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज केंद्र पर 350 में 250, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर केंद्र पर 350 में 264, दिल्ली पब्लिक स्कूल आंकोपुर केंद्र पर 334 में 239 तथा ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर केंद्र पर 320 में 236 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…