परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव स्थित मिश्र घाट के समीप गंडक नदी से एक साथ युवक-युवती के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब खेतों में काम करने वाले किसान नदी की तरफ गए थे। उन्होंने शव को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर योगियडीह, तिरबलुआ, हनुमान गंज के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, एसआई श्रवण कुमार पाल, एसआई ललन सिंह ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। काफी मशक्कत के बाद नदी से दोनों शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने शव के समीप से दो मोबाइल फोन बरामद किया है। काफी प्रयास के बाद भी शव की देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस को आशंका है कि दूसरी जगह हत्या करके शव को नदी में फेंका गया है। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की मौत कभी भी सामान्य नहीं हो सकती है। पुलिस का कहना था कि दोनों शव के शरीर पर किसी भी तरह का निशान नहीं पाया गया है। हालांकि पुलिस ने सामान्य मौत से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर युवाओं ने दी जानकारी
सोमवार को योगियाडीह गांव स्थित सरयू नदी में उपलाता दो शव बरामद किया गया। इसकी सूचना गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। लोगों से इसकी शिनाख्त करने में सहयोग करने की अपील की। सोशल मीडिया से ही पुलिस को शव मिलने की जानकारी हो पाई। युवाओं के इस कार्य की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। इस तरह के सामाजिक सहयोग में उनकी भूमिका की सराहना भी हो रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट करने से सामाजिक सौहार्द बना रहता है। सोशल मीडिया समाज को जोड़ने का एक आधुनिक साधन बन गया है।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…