परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सानी बगाही स्थित लाला मोड़ पर 20 जुलाई की रात कुछ लोगों ने रंगदारी की मांग को लेकर कपड़ा व्यवसायी सिपार निवासी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव को मारपीट कर घायल कर दिया था जिनकी इलाज के दौरान 22 जुलाई को पीएमएसची में मौत हो गई। उनकी मौत को बाद स्वजन ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं व्यवसायी सत्येंद्र की मौत के 55 घंटे बाद स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
घटना के विरोध में सोमवार को सानी बगाही गांव सभी दुकानें बंद रहीं। स्वजन एवं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा और ना ही दुकानें खुलेंगी। ज्ञात हो कि इस मामले में मृतक के भाई राज कुमार श्रीवास्तव द्वारा पांच नामजद व 11 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इसमें पुलिस ने एक आरोपित दीपेश कुमार को गिरफ्तार कर ली है, अन्य आरोपित फरार बताए हैं।
तीन दिनों से घर के बाहर रखा हुआ है। दरवाजे पर कुछ पुलिस बल मौजूद हैं तथा गांव व संबंधी के लोगों का आना जाना लगा हुआ है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्वजन को पुलिस व कुछ शुभचिंतक तथा जनप्रतिनिधि समझा रहे हैं, लेकिन स्वजन अब तक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस घटना के बाद कोई कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…