परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा-महाराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के भीखाबांध-तक्कीपुर के बीच नहर में झाड़ी में फंसे एक अज्ञात युवक शव रविवार को दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दारौंदा एवं महाराजगंज थाने को दी। सूचना पाकर महाराजगंज थाने के एएसआइ राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन सीमा विवाद में उलझ गई। करीब पांच घंटे तक बहस होता रहा। दारौंदा थाने की पुलिस से महाराजगंज थाना क्षेत्र बता रही थी तो महाराजगंज थाने की पुलिस इसे दारौंदा थाना क्षेत्र बता रही थी। महाराजगंज थाने की पुलिस एवं दारौंदा पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र में बता कर शव बरामद करने से परहेज करते रहे। पुलिस की इस अमानवीय चेहरे की क्षेत्र में चर्चा तेजी से फैल गई।
आखिरकार दारौंदा थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया पंडित ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की आयु करीब 26 बताई जा रही है। ग्रामीणों कहना है कि शव नहर में पानी की तेज बहाव के कारण उपलाते हुए आकर झाड़ी में फंस गया है। युवक के चेहरे एवं सिर के दहिने तरफ जख्म दिखाई दे रहे थे। युवक जिंस एवं डबल लेयर का टी-शर्ट पहना हुआ था। शव को देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। सअनि राज शेखर, महाराजगंज के एएसआइ राकेश कुमार घटना की जांच में जुटे हुए थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…