परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित लोहा मंडी में एक दुकान मालिक ने 21 फरवरी को मजदूर द्वारा कार्य किए जाने के बाद रुपए मांगने पर लोहे के रॉड से पिटाई कर दी थी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल मजदूर का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मजदूर धनौती ओपी क्षेत्र सरसा टोला निवासी 60 वर्षीय वृद्ध हृदय यादव है। मामले में मृतक की पत्नी ने नगर थाना के पदाधिकारी समक्षबयान दर्ज कराई है। मृतक के पत्नी बिरिया देवी ने बताया कि मेरे पति 15 साल से जयप्रकाश नगर स्थित लोहा मंडी में मजदूरी का काम करते थे। 21 फरवरी को एक दुकान मालिक से अपनी मजदूरी मांगने गए तो दुकान मालिक ने उनकी जमाकर पिटाई कर दी उसके बाद से लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया, इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, फिर उनलोगों ने गांव के समीप उनको लाकर छोड़ दिया। सूचना मिलने पर जाकर देखा तो उनकी स्थिति बहुत ही गंभीर थी। इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराया। इसी बीच उनकी मौत हो गई। पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने हृदय यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया। समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि दुकान मालिक द्वारा परिजनों को बार बार धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसपी से मृतक के परिजनों की सुरक्षा व न्याय की मांग की है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…