परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- स्थानीय जेडए इस्लामिया कॉलेज के शिक्षक संघ के सामान्य सदन की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ नजीर आलम के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कॉलेज में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने का सभी शिक्षकों ने एक स्वर में स्वागत किया। लेकिन इसमें पारदर्शिता और एक साथ सभी पर सामान रूप से यह लागू हो इसके लिए पांच वरिष्ठ शिक्षकों की कमेटी बनाई गई। जो इसकी निगरानी करेगी। शिक्षक संघ ने सचिव के मनमाने रवैया के विरुद्ध सभी वैसे शिक्षक जिनके पास शिक्षण के अलावे अतिरिक्त कार्य थे। वे अपने-अपने पदों से त्यागपत्र देकर असहयोग जताया। तथा साथ ही नैक टीम में विभिन्न पदों पर कार्य करने वालों ने भी त्याग पत्र दे दिया है। साथ ही शिक्षक संघ ने वित्तीय कार्यों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी के वेतन एवं अन्य भुगतान हेतु कॉलेज सचिव के हस्ताक्षर की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया। क्योंकि यह नियमानुकूल नहीं है। इस पर केवल कॉलेज प्राचार्य का हस्ताक्षर अनिवार्य है। सचिव के हस्ताक्षर का कोई प्रावधान नहीं है। प्राचार्य संपूर्ण रूप से उत्तरदायी है क्योंकि यह सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पत्रों में ऐसा निर्देश है। बैठक में डॉ हारून शैलेंद्र, डॉ राशिद शिबली, डॉ अलीअसगर खान, प्रो जावेद, डॉ अफकुल्लाह, डॉ अशोक मिश्रा, एवं अशोक प्रियंबद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…