परवेज अख्तर/सिवान :- अयोध्या में पांच अगस्त को भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर के निर्माण को लेकर होने वाले भूमि पूजन को लेकर श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के सदस्यों की वर्चुअल बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच अगस्त को समिति के सभी सदस्य अपने अपने घरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम से कम पांच दीप जलाएंगे. समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, मार्गदर्शक अरविंद कुमार पांडे, अध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है.
इसके किये शिलान्यास होने वाला है. इसलिए शिलान्यास के दिन हम सभी के लिए बहुत ही खुशी और गौरव क्या दिन है. इसलिए समिति ने उस दिन दीप प्रज्वलन का निर्णय लिया है. बैठक में कहा गया कि कई साल से श्री राम लला टेंट में थे मंदिर का भव्य निर्माण हो जाएगा. मंदिर का भव्य निर्माण होने से अयोध्या में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में कहा गया कि संभव हो तो उस दिन कम से कम पांच दीप घी का होना चाहिए. अगर घी का दीप उपलब्ध नहीं हो तो अपनी सुविधा के अनुसार अन्य तरह के भी दीप प्रज्वलित कर सकते हैं. उपलब्धता के अनुसार इससे ज्यादा दीप भी प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही यह भी कहा गया कि अगर दीप उपलब्ध नही हो तो मोमबती भी जलाएंगे. आम लोगों से भी अपील की गई उस दिन वे भी अपनी सुविधा के अनुसार घरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीप प्रज्वलन करें. वर्चुअल बैठक में अभिषेक सोलंकी, मुन्ना कुमार सिंह, अभिषेक आर्यन, महाराणा प्रताप सिंह, प्रो. संदीप यादव, संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार मिंटू, जेपी यादव, आदित्य राज, डॉ. अनिरुद्ध शर्मा आदि मौजूद थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…