✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के लौवा रामपुर गांव निवासी सेवानिवृत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गणेश राम के छोटे पुत्र दीपक कुमार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है। दीपक कुमार का आडिट आफिसर के लिए अंतिम रूप से चयन हुआ है। शुक्रवार को आडिट पदाधिकारी के पद पर चयन की सूचना मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है। इससे पहले दीपक की बड़ी बहन उषा कुमारी 64 वीं बीपीएससी में सफलता हासिल कर राजस्व पदाधिकारी के रूप में मोतिहारी जिला के घोड़ासहन प्रखंड में कार्यरत है।
दीपक कैंब्रिज स्कूल बक्सर से 10 वीं, डीएवी पटना से 12 वीं और गणित से स्नातक पटना साइंस कालेज पटना से किया है। दीपक की मां आशा देवी ने बताया कि दीपक बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था। दीपक का लक्ष्य आइएएस बनना है। गांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि मेरे गांव के लिए खुशी की बात है कि एक भाई और एक बहन ने बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। खुशी व्यक्त करने वालों में दरबारी राम, संजय प्रसाद साहेब, मोहन राम आदि शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…