परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 7 आगू छपरा में गुरुवार को लोगों ने तोड़े गए सड़क की अच्छी तरह से मरम्मत नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। लोगों ने ठीकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया मसाला बनाकर सड़क की मरम्मत की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि तकरीबन दो वर्ष पहले सड़क की ढलाई हुई थी, इसके बाद जलमीनार का पाइप सड़क को तोड़ कर सड़क के बीचों बीच दौड़ाया गया था। जिससे मोहल्लेवासियों को काफी कठिनाई होती थी। कई बार आवेदन देने के बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा बीचो बीच तोड़े गये सड़क की मरमती कराई जाने लगी। घटिया सामग्री और अच्छे कार्य नहीं होने को लेकर ठीकेदार से कहा गया। ठीकेदार ने कार्य करने की जगह केस में फंसाने की धमकी दी। इसपर आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए और प्रदर्शन किया। लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को बुलाकर इसकी शिकायत की। सूचना पर पहुंचे स्थानीय वार्ड पार्षद ने ठीकेदार को सही तरीके से कार्य करने को कहा। वहीं ठीकेदार सुरेश प्रसाद द्वारा पूछे जाने पर कहा कि स्थानीय कुछ लोग कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…