पटना: कोरोना की चौथी लहर आने की जतायी जा रही आशंका और देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या के बावजूद को समस्तीपुर में कोरोना जांच सिर्फ सरकारी अस्पतालों तक ही सिमटा हुई है। सदर अस्पताल के अलावे सभी अनुमंडलीय व पीएचसी में कोरोना जांच के साथ-साथ टीकाकरण भले ही चल रहा है, लेकिन भीड़भाड़ व सार्वजनिक जगहों पर कहीं जांच की व्यवस्था नहीं है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में पूर्व में की गयी जांच की व्यवस्था इन दिनों नदारद है। हालांकि जिले में अभी पिछले कई महीने से कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सरकारी अस्पातलों में प्रतिदिन औसतन तीन हजार लोगों की कोरोना जांच की जाती है। इसमें अधिकांश गर्भवती महिलाएं, बंध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली महिलाएं, सजा पाने वाले कैदी आदि शामिल रहते हैं।
इसके अलावे मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियाद लेकर जाने वाले या फिर हवाई यात्रा कराने वाले लोग कोरोना जांच करवाते हैं। अब आम लोग भी कोरोना जांच के प्रति जागरूक नहीं हैं। वैसे सदर अस्पताल में नाइन टू नाइन यानि सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कोरोना जांच की व्यवस्था है। लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से मात्र 15 से बीस लोग ही कोरोना जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं।
कोरोना जांच एक नजर में
एंटीजन ट्रूनेट आरटीपीसीआर
28 लाख से अधिक की हुई है जांच
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में मार्च 2020 से 17 अप्रैल तक जिले में 28 लाख 80 हजार 560 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें अब तक 22,732 लोग पॉजिटिव मिले थे। फिलहाल एक सप्ताह में कोरोना जांच में 17 अप्रैल को 2972 लोगों की, 16 अप्रैल को 3474 की, 15 अप्रैल को 3329 की, 14 अप्रैल को 3346 की 13 अप्रैल को 3415 की, 12 अप्रैल को 3429 की, 11 अप्रैल को 3566 की एवं 10 अप्रैल को 2985 लोगो की कोरोना जांच की गयी। इसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिले।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…