परवेज अख्तर/सिवान :- रक्तदान महादान रक्तदान है. इसके माध्यम से हम सैकड़ों जिंदगियों को हम नई जिंदगी देते हैं. इसी को ले विश्वदक्तदान दिवस पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रक्त अधिक कोष में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज मनोज शंकर व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सीवान ब्लड डोनर टीम के संस्थापक नेमत बाबू व साहिल बाबू ने मित्रों के साथ जिला जज को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
श्री शंकर ने विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदाताओं का एक डेटा बेस तैयार किया जाना चाहिये व रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की हर तीन माह पर जांच होनी चाहिए। जिला जज ने कहा कि रक्तदान के पूर्व रक्त अधिकोष में हीमोग्लोबिन की जांच अवस्य की जानी चाहिये. सदर अस्पताल की गंदगी को उन्होंने गंभीरता से लिया. अंत में जिला जज ने रक्तदान को अभियान का रूप देने पर बल दिया तथा इस सन्दर्भ में जिला से लेकर पंचायत तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया। श्री शंकर ने रक्तदाताओं को ग़ुलाब का फूल भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया. कार्यक्रम में 42 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।
भारतीय रेड क्रॉस के सचिव ने रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया और कहा कि समाज को इन लोगों का अनुकरण करना चाहिए. इन लोगों ने समाज को एक रास्ता दिखाया है, एक प्रेरणा दिया है और रक्तदान के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया है। इस अवसर पर वरीय पत्रकार अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडे, वरीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह, वरीय पत्रकार परवेज अख्तर,वरीय पत्रकार राजेश कुमार राजू, रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडे, मल्लिका कुमारी, गुड्डी देवी, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह, रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडे, अंबा कुमारी और डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के रक्तदाता फरहान असलम, शकील, गुलशन कुमार, नवीन जैन, मोहम्मद सलमान, सारिका भारती, संदीप कुमार शर्मा, रितेश सिंह, मोहम्मद शाहिद, सुधीर कुमार मिश्रा, इरफान आलम, मधुरेंद्र सिंह, डॉक्टर सरफराज अनवर, वसीम आलम, दिलीप भास्कर, गुफरान, मोजीर, महताब आलम, जैनुल,मो.मोबिन,शाहिल बाबू, समेत समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…