परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षक डीएम ने शनिवार को किया। डीएम अमित कुमार पांडेय ने शनिवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय निरीक्षण करने के साथ थाना परिसर में चल रहे जनता दरबार का भी जायजा लिया। उन्होंने जमीन विवाद संबंधित आवेदनों की जांच की। इस दौरान डीएम ने सीओ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड़ कार्यालय में डीएम व डीडीसी दीपक सिंह ने पंचायत समिति सदस्य के योजनाओं की जांच, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास व कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की। प्रखंड़ के बहुआरा कदीर भामोपाली व हतिगाई के रोजगारसेवक से प्रधानमंत्री आवास के प्रगति संबंधित रिकॉर्ड की मांग की। साथ ही मनरेगा के पीआरएस विकास कार्यों की फाइलों का भी अध्ययन किया।
वहीं डीएम व डीडीसी ने प्रखंड के लालगढ़ हरिहरपुर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम की भी जांच की। जांच टीम में एडीएम रमन सिन्हा, डीआरडीडी मृत्युंजय कुमार, डीएसओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने अपने-अपने विभागों के कार्यों की गहन जांच की। अचानक जिला के तमाम पदाधिकारियों को ब्लॉक कार्यालय में पहुंचने से अफरातफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बारीकी से एक-एक योजनाओं की पंजी की जांच कर उससे सम्बंधित पदधिकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सरकार की योजनाओं की गुणात्मकत सुधार, योजनाओं की रख-रखाव व नलजल योजनाओं का जांच पर मुख्य फोकस था। जांच के डीएम के साथ अन्य पदाधिकारी बहुआरा कादिर, भलूआडा, हरिहरपुर लालगढ़, हतिगाई, भामोपाली पहुंचे और वहां विकास कार्यों का जायजा लिया। मौके पर सीओ अनिल श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीसीओ गोविंद शर्मा, बीएओ रवि शुक्ला, बीइओ शिवशंकर झा, भरत सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, राजीव कुमार व बीएसोओ कृष्ण कुमार मांझी थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…