परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बड़हरिया प्रखंड के योगापुर कोठी में जन्मे डा. सुहैल अब्बास को रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंडियन हेल्थकेयर एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा गया। बता दें कि नई दिल्ली स्थित होटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में बेहतर सेवा प्रदान करने वाले 45 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इसमे बिहार के एकमात्र चिकित्सक डा. सुहैल अब्बास शामिल थे। जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड के तहत बेहतर सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकाें को विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत रविवार को नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम के दौरान डा. सुहैल अब्बास को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा इंडियन हेल्थकेयर एक्सलेंस अवार्ड की ओर से सम्मान प्रदान किया गया। वर्तमान समय में डा. अब्बास पॉर्टिज हॉस्पिटल नई दिल्ली में कार्यरत हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली स्थित ग्रीन स्कूल तथा मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की थी। बाद में उन्होंने ऑर्थोपेडिक्स में डबलिन (आयरलैंड ), जोहेंसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका ) व मलेशिया से फेलोशिप किया। डा. अब्बास के पिता जमशेद अब्बास बिजनेस मैन हैं। उनकी पत्नी सादा कमर भी दिल्ली में चिकित्सक है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…