✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम तेज गरज के बाद हुई वर्षा से जन जीवन प्रभावित रहा। इस दौरान जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। शहर में शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद गरज के साथ वर्षा शुरू हो गई। वर्षा से सब्जी मंडी, मखदुम सराय, फतेहपुर, बड़हरिया बस स्टैंड, स्टेशन रोड, श्रीनगर, महादेवा, डाकबंगला रोड, शुक्ला टाेली आदि जगहों पर जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल जमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना।
इधर वर्षा से किसानों की फसलों पर मिलाजुला असर दिखा। इस वर्षा से गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। कई जगह तेज हवा व वर्षा से गेहूं की फसल गिर गई। साथ ही आम, लीची के मंजर को भी काफी क्षति पहुंची। जहां किसानों को पेड़ों पर मंजर देख उन्हें आम, लीची के अधिक उत्पादन की उम्मीद थी वर्षा बाद पड़ों से काफी मात्रा में मंजर गिरने से उनमें मायूसी देखी गई। भगवानपुर हाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. हर्षा बीआर ने बताया कि मौसम खराब होने तथा हवा के साथ वर्षा तथा ओलावृष्टि होने की संभावना जताते हुए किसानों को विभिन्न माध्यमों से सतर्क करा दिया गया था। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन तेज हवा के साथ वर्षा जरूर हुई है। इससे कहीं-कहीं गेहूं की फसल गिरने से किसानों को क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि जो किसान मूंग की खेती नहीं किए हैं जमीन में नमी हो गई है। खाली खेतों में मूंग की बोआई जरूर कर दें।
उन्होंने कहा कि शनिवार की रात हुई वर्षा से साग-सब्जी की पौधों के लिए लाभ है। कृषक संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, मनिंद्र सिंह ने बताया कि हवा के साथ हुई वर्षा ने आम तथा लीची की फसल को प्रभावित किया है। एसआरएफ शिवम चौबे ने बताया कि खेतों में लगी आलू की सफल काे किसान दो-चार दिन रुक कर खेत से निकालें ताकि मिट्टी सूख जाए। अभी आलू की खेत से निकालने पर आलू के सड़ने की संभावना रहेगी। वहीं आंदर कि किसान मालिक दुबे, मनोज राम, मृत्युंजय सिंह, उदय सिंह, काशी चौधरी, नागमणि पाठक समेत आदि ने बताया कि तेज आंधी व वर्षा से आम के पेड़ों पर लगे मंजर गिरने से उत्पादन में कमी आएगी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज, महाराजगंज, मैरवा, जीरोदई, बड़हरिया, बसंतपुर, हसनपुरा, लकड़ी नबीगंज, गुठनी, पचरुखी आदि प्रखंडों में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा होने की सूचना है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…