छपरा: जिले के मशरख थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा पिलखी गांव में बुधवार की शाम गुरूवार को शादी समारोह को लेकर मिट्टी से रास्ते को बराबर करने को लेकर हुई विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के सात महिला पुरुष को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों को परिजनों द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों में 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद राय पिता स्व मथुरा राय की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डाॅ. एस के विद्यार्थी ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
अन्य घायलों में राजेन्द्र प्रसाद राय के 45 वर्षीय पत्नी लालती देवी,स्व मथुरा राय के 42 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र प्रसाद राय, राजेन्द्र राय की 38 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, स्व मथुरा राय के 30 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राय एवं उनकी पत्नी 45 वर्षीय सुमान्ती देवी, राजेन्द्र प्रसाद राय के 14 वर्षीय पुत्र सुभम कुमार का इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मामले में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उनके यहां तिलक आने वाला है उसी को लेकर मकान के सामने रास्ते पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था कि उसी दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों द्वारा पहुंच मारपीट की जानें लगी जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात बताई जिसमें आवेदन देने की तैयारी चल रही है। वही मामले में एक दर्जन लोगों से ज्यादा लोगों को आरोपित करने की बात बताई गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…