परवेज अख्तर/सिवान:- सावन मास की दूसरी सोमवार के मौके पर सुबह में जिले में कई प्रखंडों में जमकर मेघ बरसे, बारिश में भींग कर जलाभिषेक करने का उमंग देखते बन रहा था। जितनी तेज बारिश हो रही थी उतनी ही ज्यादा संख्या में भक्त शिवालयों का रुख कर रहे थे। बाबा के जलाभिषेक को मंदिर के बाहर खड़े कतारबद्ध भक्तों ने बारिश में भींग कर जलाभिषेक किया और इस दौरान सबने एक स्वर में जय शिव-बोल-बम, हर-हर-महादेव के नारे लगाए। वहीं सोमवार को महिला भक्तों की भक्ति भी देखते बन रही थी। श्रद्धालु सोमवार की अल सुबह पूजा सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंच गए तथा भगवान शिव की श्रद्धा, भक्ति के साथ जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। शिवालयों में भगवान शिव की पूजा के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा-अर्चना की गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के लिए श्रद्धालुओं को कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस के जवान सक्रिय दिखे। वे श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा कराने और जलाभिषेक कराने में सहयोग करते हुए देखे गए। जलाभिषेक के बाद कई श्रद्धालु उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना किए। इस मौके पर अधिकांशत: महिलाएं हरे परिधान में तो पुरुष केसरिया रंग में दिखाई दे रहे थे। शहर के शिवालयों में सुबह से ही बजने लगे थे घंटा शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, फतेहपुर, मखदुम सराय, पंचमंदिरा, सहित विभिन्न छोटे-बड़े शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता जलाभिषेक को लगा हुआ था। मंदिर के घंटे बार बार बज रहे थे जो यह संकेत दे रहे थे कि बाबा को आनंद करने के लिए उनके भक्त उनके पास पहुंच चुके हैं। इस कारण मंदिरों के आसपास हर-हर महादेव, बोल बम, जय शिव एवं ऊं नम: शिवाय के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रहे। शांति व्यवस्था में महादेवा ओपी की पुलिस भी सक्रिय दिखी। महादेवा शिव मंदिर के पुजारी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि दोपहर एक बजे तक करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे।
शिवालयों में श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना में कोई परेशान न हो इसके लिए मंदिर पूजा समिति तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर में पुलिस द्वारा शरारती तत्वों तथा पॉकेटमारों पर नजर रखी जा रही थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…