परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई गांव में बिजली कम्पनी ने बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एक कपड़ा व जेनरल स्टोर की दुकान में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस संबंध में पचरुखी जेई ने स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवदेन दिया है। आवेदन में जेई राजीव रंजन ने बताया कि कोदई गांव का स्व. गोपाल शर्मा का बेटा उमेश शर्मा अपने कपड़ा व जेनरल स्टोर की दुकान में डायरेक्ट एलटी लाइन में टोका फंसा बिजली चोरी कर रहा था। जांच के क्रम में उसके परिसर का कुल भार दो सौ 58 वाट पाया गया। उसका बिजली कनेक्शन वाणिज्य संवर्ग में पाया गया।
बिजली कम्पनी ने उमेश शर्मा पर 24 हजार तीन सौ 47 रुपये का जुर्माना किया है। इस जुर्माने की राशि में समझौता की राशि चार हजार रुपये शामिल नहीं है। छापेमारी टीम में मानवबल सुभाष सिंह व बिलिंग सुपरवाइजर संदीप कुमार साह शामिल थे। जेई ने बताया कि कम्पनी मुख्यालय के आदेश पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर बिजली चोरी करने वाले बख्से नहीं जाएंगे। उन्होंने लोगों से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है। कहा कि दो हजार से अधिक बकाया रखने वालों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…