385 फेसबुक फ्रेंड्स के मैसेंजर से मांगे जा चुके है पैसे
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के ग्राम राज पंचायत तरवारा के मुखिया पति श्री वशिष्ठ प्रसाद का फेसबुक अकाउंट असामाजिक तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया है। जिस असामाजिक तत्वों द्वारा श्री प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। वह महाराष्ट्र के विनय कुमार सिंह के नाम से जांच उपरांत सामने आ रहा है। यहां बताते चले कि जिस असामाजिक तत्वों द्वारा श्री प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है उसमें मुखिया पति के फेसबुक अकाउंट से जुड़े उनके मित्र व संबंधियों से उस असामाजिक तत्वों ने उनकी बीमार होने का हवाला देकर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग कर पैसे की मांग की जा रही है। उधर यह सूचना जैसे ही मुखिया पति के फेसबुक से जुड़े साथियों द्वारा मुखिया पति व स्वजनों को दी गई तो उनके होश उड़ गए।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मुखिया पति श्री वशिष्ठ प्रसाद से उनके दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने कहा कि अब तक जिस व्यक्ति द्वारा मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया है। उसके द्वारा करीब 385 फेसबुक फ्रेंड्स के मैसेंजर से मेरे बीमारी का हवाला देते हुए रुपए की मांग की गई है।श्री प्रसाद ने बताया कि मैसेंजर के माध्यम से तरवारा बाजार स्थित चिल्ड्रेंस राइज स्कूल के प्रोपराइटर विनोद प्रसाद, हकमा गांव स्थित शीतल जल के प्रोपराइटर पप्पू भारती,काजी टोला गांव निवासी जफर साहाब, तरवारा हाता टोला निवासी संतोष तिवारी, पप्पू कुमार साह, फखरुद्दीनपुर, सदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, हरदोबारा पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह, भरतपुरा निवासी शंभू तिवारी, जगदीशपुर निवासी मदन सिंह,चौकी हसन निवासी सफाएत हुसैन, सुंदरम गैस एजेंसी भलुआ के प्रोपराइटर नरेंद्र सिंह, काजीटोला गांव निवासी नूर आलम समेत करीब 385 फेसबुक फ्रेंड्स शामिल है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…