परवेज अख्तर/सिवान: श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन- सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। सारण प्रमंडल के उप निदेशक अमित कुमार, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नियोजन- सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि नियोजन मेला बेरोजगार को रोजगार देने एवं रोजगार सृजन का मार्गदर्शन देने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि अपने जिंदगी को कभी खाली मत रहने दीजिए। मौके की तलाश करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।
हार कभी नहीं माननी चाहिए। जो व्यक्ति मन से हार जाता है, वह कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिए सफलता का सतत प्रयास करते रहना चाहिए। कहा कि इस तरह का जाब कैंप जिले में रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन- सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में 19 कंपनियां शामिल हुई। वहीं 10 विभागीय स्टाल लगाई गई थी, जहां अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण, स्वरोजगार, स्टार्टअप एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।
नियोजन मेला में कुल 1035 अभ्यर्थियों द्वारा अपना बायोडाटा जमा किया गया, इसमें से अंतिम रुप से 437 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं 326 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक कुमार भास्कर, जिला कौशल प्रबंधक कामेश्वर कुमार, चंदन धारी प्रसाद सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…