✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान से एमएलसी पद के पूर्व प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर चार अप्रैल की देर रात एके-47 से हमला करने के मामले में दर्ज कांड आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना नेटवर्क बिछा डाला है और इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस को दिन पे दिन सफलता मिलते जा रही है।इसी कड़ी में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त सह गोपालगंज निवासी फैसल उर्फ तौफ़ी को एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के शाहिनबाग से दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।इसके बाद हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव को सोमवार की सुबह एसटीएफ ने फैसल को सौंप दिया।वहीं थानाध्यक्ष रामबालक यादव द्वारा फैसल से पूछताछ कर उसे वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में सिवान स्थित माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां न्यायाधीश ने उपरोक्त कांड में उसे रिमांड करते हुए जेल की हवा खिला दी। हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने उन्हें बताया है कि रईस खान के काफिले पर हमला करने में अप्राथमिकी अभियुक्त सह गोपालगंज के नकिया बनकट निवासी फैसल उर्फ तौफी को बिहार एसटीएफ ने रविवार को दिल्ली के शाहिनबाग से गिरफ्तार किया और सोमवार की सुबह उसे लेकर सिवान पहुंची।जहां उसे वरीय पदाधिकारी सहित मैं,भी गहराई पूर्वक पूछताछ कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पूछताछ के क्रम में उन्होंने कई ऐसे बातों का खुलासा भी किया है।आगे पूछने पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से साफ साफ इंकार किया है।दूसरी ओर उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा फैसल को गिरफ्तार किया गया है।उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है।आगे थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि रईस खान पर हुए फायरिंग मामले में अभी अनुसंधान जारी है।आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पारदर्शिता पूर्वक अनुसंधान जारी है।
रईस खान ने ओसामा, चवन्नी सिंह सहित आठ को किया था नामजद
बतादें कि विधान परिषद चुनाव की संध्या रईस खान के काफिले पर जब हमला हुआ था तो इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।हालांकि रईस खान बाल बाल बच गए थे। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।घटनास्थल से पुलिस ने 37 खोखा बरामद किया था। इस संदर्भ में रईस खान ने दिवंगत पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए मो.आफताब,गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल,साबिर मियां,डब्लू खान,अजाद,आसिक सिद्धीकी,चवन्नी सिंह एवं अज्ञात पर प्राथमिकी कराई थी।प्राप्त विवरण के अनुसार इस घटना में एसआईटी की टीम ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए लाइनर तबरेज को गोपालगंज और आजाद अली को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि मो. आफताब मियां को छत्तीसगढ़ के जामुल ग्राम के ढौर से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जिला पुलिस को सौंप दिया था।वहीं साबिर मियां ने एसीजीएम नौ के समक्ष कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।जबकि चवन्नी सिंह को बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
–
फिलहाल फरार चल रहे हैं रईस खान
बता दें कि सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में गश्त के दौरान बदमाशों ने एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी थी।इस मामले में दारोगा के बयान पर रईस खान सहित उसके अन्य गुर्गों को आरोपित किया गया था।इस मामले में रईस खान फिलहाल फरार चल रहे है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…