परवेज़ अख्तर/सिवान:- किसान सलाहकारों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। प्रखंड के किसान सलाहकार ई-किसान भवन में एकत्रित हुए और मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया। किसान सलाहकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कृषि की उन्नति में किसान सलाहकारों की भूमिका अहम रही है। इनकी बदौलत ही बिहार में कृषि का विकास तेजी से हुआ है। इसके बावजूद ये सरकार की उपेक्षा के शिकार हैं। ये आर्थिक संकट झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा, पूर्ण वेतनमान समेत विभिन्न मांगों के लिए किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा लंबे समय से संघर्ष कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 10 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। सरकार को संगठन के साथ बातचीत करनी चाहिए, लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी के माध्यम से सरकार किसान सलाहकारों पर दबाव बनाकर उनके आंदोलन को कुचलना चाह रही है। उन्होंने दावा किया कि इस हड़ताल से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी के लिए खेतों का सर्वे कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार अपनी वाजिब मांगों को लेकर किसी भी धमकी से पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर किसान सलाहकार प्रकाश कुमार सुभाष सिंह, मैनेजर सिंह, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…