परवेज अख्तर/सिवान:
बुधवार को महाराजगंज प्रखंड की रिसौरा पंचायत के विशुनपुरा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. चौपाल में गेहूं, मक्का तथा अन्य रबी फसलों की खेती पर विस्तार से चर्चा की गई. चौपाल में किसानों को जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करने के लिए प्रेरित किया गया. कृषि सलाहकारों ने कहा कि धान काटने के बाद तुरंत बगैर जुताई के जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करें. इससे समय एवं लागत दोनों की बचत होती है. साथ ही जमीन की नमी का भरपूर उपयोग बीज के अंकुरण में मिलता है और प्रथम सिचाई की भी आवश्यकता नहीं होती.
कृषि समन्वयक ने कहा कि किसान रसायनिक खाद की जगह जैविक खादों का ज्यादा प्रयोग करें. चौपाल में मक्का में लगने वाले फॉल आर्मी वॉर कीट के प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक बताया गया. अगर किसान समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो 30 से 50 प्रतिशत तक उपज में कमी हो सकती है. चौपाल में किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, हरित क्रांति जीरो टिलेज गेहूं योजना, मसूर प्रत्यक्षण, कृषि यांत्रिकरण, जल जीवन हरियाली, मिट्टी जांच सहित आत्मा से संबंधित योजना जैसे किसान चौपाल, गोष्ठी, किसान पाठशाला, एफपीओ आदि के बारे में बताया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रामपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…