परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एम एच नगर थाना के हुसैनाबंगरा नहर समीप शुक्रवार की रात करीब 11.30 घर के बाहर सोए पिता-पुत्र को आधा दर्जन अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में महंगू यादव का पुत्र विश्राम यादव (55) तथा विश्राम यादव का पुत्र मुन्ना यादव (19) शामिल है। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना एमएम नगर थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की। इधर घटना की सूचना के पश्चात देर रात एसपी नवीनचंद झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र घर के बाहर सो रहे थे। तभी आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने विश्राम यादव को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर बगल में सो रहे उनका पुत्र मुन्ना यादव अपने पिता को बचाने आया, तो उसको भी गोली मार कर घायल कर दिया। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल मुन्ना यादव का बगल के गांव में किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। घायलों का फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…