परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना के पचभिंडा में संदिग्ध परिस्थिति में अभिमन्यु कुमार मांझी की पत्नी रूबी देवी की मौत मामले में दूसरे दिन भी थाने में किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जहां स्वजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि 18 फरवरी की रात्रि भोजन करने के बाद रूबी अपनी सात माह की बच्ची के साथ सो गई थी। रात्रि करीब दो बजे उसकी बच्ची रोने लगी। जब वह काफी देर रोती रही तो मृतका की सास मीरा देवी की नींद खुली। जब वह अपनी बहू के कमरे में गई तो पाया कि रूबी देवी अचेतावस्था में पड़ी थी। उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो रूबी को मृत पाया। इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। पुलिस के आने के पूर्व मृतका के ससुराल पक्ष के सोनू कुमार एवं गोलू कुमार फरार थे। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मृतका के भसुर को सौंप दिया, जहां स्वजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक मृतका के मायके वाले नहीं पहुंचे थे।
बताया जाता है कि मृतका रूबी देवी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमापुर निवासी हरिराम चौरसिया की पुत्री थी। वह दो वर्ष पूर्व पचभिंडा निवासी अभिमन्यु कुमार मांझी के साथ प्रेम विवाह की थी। उसे सात माह की पुत्री है। पति व ससुर बाहर काम करते हैं। बताया जाता है कि मृतका के मायके वाले दिल्ली में रहते हैं जो रूबी देवी की मौत की सूचना मिलते ही गांव के लिए चल दिए थे। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों के आने का इंतजार हो रहा है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…