परवेज अख्तर/सीवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन अहीर टोली में 27 जनवरी को गोली लगने से गांव के कृष्णा पांडेय का पुत्र रितेश पांडेय घायल हो गया था। उसका इलाज स्थानीय एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। इस मामले में घायल किशोर की मां अयावती देवी ने नौतन थाने में शनिवार को आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
उसने आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र 27 जनवरी की रात गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वह भोजन करने के बाद घर लौट रहा था तभी रास्ते में किसी बदमाश द्वारा फायरिंग करने से मेरे पुत्र के दाहिने पैर में गोली लग गई इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है।
एक सप्ताह में दो फायरिंग की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय :
थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दो व्यक्ति की गोली लगने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गलिमापुर में बदमाशों ने 22 जनवरी को प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडेय को गोली मारकर घायल कर दिया था। उनका इलाज पटना एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में घायल राजेश पांडेय द्वारा पटना में दिए गए फर्द बयान के आलोक में सागरा निवासी गोलू सिंह,रंजीत सिंह सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। एक सप्ताह बीतने के बावजूद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अभी इस कांड के उद्भेदन में लगी है तभी 27 जनवरी की रात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से नौतन अहीर टोली निवासी कृष्णा पांडेय के पुत्र रितेश पांडेय घायल हो गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…