परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बगहां गांव में कालाबाजारी के रखे अनाज की बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। लोगों में चर्चा है कि मामले को दबाने का भी प्रयास चल रहा है। हालांकि बसंतपुर बीईओ कुमार संजीव के बयान पर दर्ज केस में बगहां गांव के उपेन्द्र सिंह व भृगुन सिंह के अलावा तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। प्रथम दृष्टया बरामद चावल एमडीएम योजना का ही प्रतीत होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बसंतपुर गोदाम से लकड़ी नबीगंज प्रखंड के स्कूलों के लिए ही चावल का उठाव हुआ था। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि चावल स्कूलों में न ले जाकर उन्हें कालाबाजारी के लिए बगहां गांव में स्टॉक कर दिया गया। विभाग के सूत्रों के अनुसार बसंतपुर व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के स्कूलों के लिए अनाज का उठाव बसंतपुर स्थित गोदाम से ही होता है। बीईओ ने थाने में दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि कार्रवाई डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर की गई है। वैसे तो इस पूरे मामले का पटाक्षेप जांच के बाद ही होगा। लेकिन इतना तो तय है कि अगर सही तरीके से जांच हुई तो एक बड़े रैकेट का खुलासा भी हो सकता है। बरामदगी के बाद चावल को राज्य खाद्य निगम बसंतपुर के सहायक प्रबंधक के जिम्मे सौंप दिया गया।
क्या है मामला
बुधवार को बगहां गांव में दो घरों में सरकारी बोरे में रखे अनाज को उतारा जा रहा था। इसकी सूचना किसी ने प्रशासन को दे दी। तत्काल डीएम अमित कुमार पांडेय ने स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया। बीडीओ रज्जन लाल निगम, बीईओ कुमार संजीव, एमओ शैलेन्द्र कुमार व अन्य ने बताए स्थान पर छापेमारी की। वहां दो जगहों से कुल 213 बोरी अनाज को जब्त किया। जिस समय अधिकारी पहुंचे उस समय उपेन्द्र सिंह के घर में अनाज की बोरियों को बदलने का काम चल रहा था। उपेन्द्र सिंह के यहां से बदले हुए 50 किलोग्राम के 98 बोरी व 43 बोरी पैक किया हुआ व भृगुन सिंह के दालान से 72 बोरी अनाज अवैध रूप से रखा हुआ जब्त किया गया। सरकारी अनाज मिलने की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…