परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला पंचायत के मकदुमपुर गांव में कब्रिस्तान में शुक्रवार की दोपहर आग लगने की घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ डॉ. अभय कुमार,सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ पहुंच कर कैंप किया और लोगों से बातचीत कर सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का प्रयास खबर प्रेषण तक करते रहे। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बात सामने आया है कि किसी किसान द्वारा खेत में जंगल जलाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से कब्रिस्तान परिसर में आग लग गई।जिससे परिसर में उगे घास फूस जल गए। ऐसे में प्रशासन भी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि कहीं किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की कोशिश तो नहीं कई गई। वहीं एक पक्ष का कहना है कि कब्रिस्तान जुआरियों का अड्डा बन गया था। मना करने से नाराज़ लोगों ने इस तरह की हरकत की है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि खेत में जंगल जलाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से यह घटना हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस कब्रिस्तान के इर्दगिर्द घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…